Top Ad unit 728 × 90

The Hindi Guru वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

भारत सरकार सशस्त्र बल में 84,405 रिक्त पदों पर करेगी भर्ती - Government Of India

 

भारत_ सरकार _सशस्त्र _बल _में _84,405 रिक्त _पदों_ पर_ करेगी _भर्ती _-Government _Of _India

भारत सरकार सशस्त्र बल में 84,405 रिक्त पदों पर करेगी भर्ती - Government Of india


भरतीय केंद्र सरकार ने बुधवार 27 July को राज्यसभा में यह कहा है कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 84,405 पद खाली है। उन सब खाली पदों पर December 2023 तक भरने का फैसला किया गया है। 


   यह बात गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी ने बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न capf में कुल 10,05779 पद स्विकृत है जीसमें 84,405 पद खाली पड़ी है।


    गृह राज्यमंत्री राय ने बताया कि सबसे ज्यादा 29,985 पद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 11,402 पद खाली हैं. इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 10,918, असम राइफल्स में 9,659 और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 3,187 खाली  हैं। 

 यह भी देखें click here for more information 


CAPF में खाली पड़े पदों में भर्ती को लेकर सरकार प्रयास कर रहि है। 


 राज्य मंत्री राय ने बताया कि सरकार ने CAPF में मौजूदा खाली पदों को December , 2023 तक भरने का निर्णय लिया है और कांस्टेबल (General Duty) के 25,271 पदों को भरने के लिए पहले ही परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। राय ने कहा कि सरकार ने CAPF में रिक्तियों को जल्दी भरने के लिए कई अतिरिक्त उपाय भी किए हैं जिनमें कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद हेतु वार्षिक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 



Navy को मीला अग्निपथ योजना के लिए 5.62 लाख आवेदन 


  रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि अग्निपथ योजना के तहत भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। भारतीय नौसेना को Wednesday तक अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं । भारतीय नौसेना ने 02 july को योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू किया था । रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौसेना की भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताते हुए ट्वीट किया, ‘Registration update: 27 जुलाई को सुबह 9 बजे तक कुल 5,62,818 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है '। 


  इस योजना का घोषणा 14 june को हुआ था और इस घोषणा के बाद विरोध हंगामा भी हुआ था। 


यह अग्निपथ योजना के लिए 17. 5 से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार साल के कार्य अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाएंगे , उसके बाद उनमें से 25 % का बाद में नियमित सर्विस के लिए चुनाव किया जाएगा। सेना में भर्ती होने वाले यह युवकों को अग्निविर नाम से पहचाना जाएगा। 14 june को इस योजना का अनावरण किया गया था, उसके बाद करीब एक सप्ताह तक कई राज्यों में इसके विरुद्ध हिंसक विरोध तथा हंगामे हुए थे और कई प्रतिपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की गई थी। सरकार ने 16 june को इस योजना में भर्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा आयु सीमा को साल 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया था।


एक नजर click here


  सो अब भारतीय सुरक्षा विभाग जो सम्मानित विभाग भी है, यहाँ भर्ती होने के लिए सारी तयारी कर सकते हैं। यह कोई श्रीफ नौकरी न होकर देश का सेवा भी है। इसलिए सेना में भर्ती होने के लिए सब को रुचि और चाहत भी होना चाहिये। 

भारत सरकार सशस्त्र बल में 84,405 रिक्त पदों पर करेगी भर्ती - Government Of India Reviewed by The Hindi Guru on जुलाई 28, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.